करेंट लगने से दो लोगों की मौत प्रसाद बिगहा गोनावां में हुई घटना
नवादा : शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर करेंट लगने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, नगर थानाक्षेत्र के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में धर्मेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी रीतू देवी अपने घर में खाना बना रही […]
नवादा : शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर करेंट लगने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, नगर थानाक्षेत्र के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में धर्मेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी रीतू देवी अपने घर में खाना बना रही थी. उसी समय किचन में वह करेंट की चपेट में आ गयी. जब तक उसे बचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. इसके अलावा शहर से सटे गोनावां में एक व्यक्ति की मौत जमीन में करेंट आने से हो गयी.
बताया जाता है कि स्व नरसिंह पांडेय के पुत्र दिनेश पांडेय सुबह घर से निकले थे और सड़क किनारे लगे ट्रांसफाॅर्मर के समीप यूरीन करने लगे. इसी दौरान जमीन में करेंट आ गयी. इससे वह बुरी तरह झुलस गये. उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि दिनेश की पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है. एक बेटी और एक बेटा है. बेटी का ब्याह कर चुके थे. दिनेश स्थानीय नीभा सिनेमा में आॅपरेटर थे. इसी से परिवार का भरण-पोषण होता था. इस घटना के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. बेटा और बेटी सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उधर, प्रसाद बिगहा में भी करेंट से महिला की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया. बुधवार को लगातार दो लोगों की मौत करेंट लगने से होने की खबर पूरे शहर में फैल गयी.