नवादा : बिहार के नवादा से आज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. शुक्रवार की सुबह शहर के बैरगनिया नाले के पास एक नवजात बच्ची के शव को बरामद किया गया. हैरान करनेवाली बात यह है कि इस नवजात बच्ची को कोई और नहीं, बल्कि एक महिला ने ही पॉलीथिन में लेकर नाले के पास फेंक दिया. पुलिस ने आरोपित महिला का सीसीटीवी फुटेज के धार पर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्रसाद बिगहा मुहल्ला स्थित बैरगनिया नाले में नवजात बच्ची की लाश मिलने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. एक काले रंग की पॉलीथिन में नवजात बच्ची का शव फेंका हुआ था. बच्ची के शव को देख कर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जिसमें बच्ची को फेंकने वाली महिला की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. फुटेज में शुक्रवार की सुबह 5:53 बजे की है. महिला काले रंग के प्लास्टिक लिफाफे में नवजात बच्ची को लेकर आती है और उसे नाले में फेंक कर चली जाती है. अब तक आरोपित महिला की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में नर्सिंग होम चलता है, तो हो सकता है कि नवजात बच्ची के शव को वहीं से लाकर फेंक दिया गया होगा. लेकिन, आम तौर पर प्रसव के बाद भी बच्चे की मौत होती है, तो उसे धार्मिक नियमानुसार दफना दिया जाता है. नवजात बच्ची को फेंकना इंसानियत को शर्मसार करने जैसा है.
पहले भी मिल चुके हैं दो नवजात बच्चियों के शव
बैरगनिया नाले के पास नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना कोई नयी नहीं है. इससे पहले भी दो और बच्चियों के शव इसी नाले के समीप से मिल चुके हैं. शहर के पीएनबी बैंक के समीप बैरगनिया पाइन के पास से भी कुछ माह पूर्व अलग-अलग तिथि में दो नवजात बच्चियों के शव मिले थे. उस समय भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया था.