पुलिस ने छापेमारी कर लूटे गये 21 बोरी पीतल में छह बोरी किया जब्त दुकानदार हुआ फरार
नगर के ठठेरी गली में बरामदगी के साथ दुकान के स्टाफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार नवादा : पिछले तीन माह पूर्व झारखंड में एक कारोबारी के साथ वाहन सहित लाखों के पीतल को लूट लिया गया था. इसमें कुछ माल नवादा के एक बर्तन कारोबारी के यहां से बरामद किया गया. इस छापेमारी में […]
नगर के ठठेरी गली में बरामदगी के साथ दुकान के स्टाफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : पिछले तीन माह पूर्व झारखंड में एक कारोबारी के साथ वाहन सहित लाखों के पीतल को लूट लिया गया था. इसमें कुछ माल नवादा के एक बर्तन कारोबारी के यहां से बरामद किया गया. इस छापेमारी में कारोबारी फरार होने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने उसके स्टॉफ को गिरफ्तार कर लिया. पीतल को गला कर छोटा-छोटा सिल्ली बना कर उसे ले जाने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उस समय कुल 21 बोरी में करीब 15-16 क्विंटल पीतल था, जिसका कीमत साढ़े पांच लाख बताया जा रहा है. बताया जाता है कि लूट के पीतल नगर के ठठेरी गली मुहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार ने लूटेरों से खरीदा था.
लूटे गये पीतल के सिल्ली का अभी छह बोरी ही खरीद की गयी थी. इसकी गुप्त सूचना नगर थाना को मिल गयी. इसके बाद रंगे हाथ दुकान में छापेमारी कर बरामद कर लिया गया. वहीं दुकान के एक स्टाॅफ रवि कसेरा को पुलिस ने हिरासत में लिया. बरामद माल का कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताये जा रहे हैं. जानकारी अनुसार झारखंड के धनबाद कतरास निवासी अशरफी लाल कसेरा के साथ तीन माह लूटपाट किया गया था. यह लूट हजारीबाग के बरकट्ठा के आगे खैरा जंगल के समीप किया गया. स्कार्पियो से रहे पांच से छह की संख्या में लूटेरों ने सूमो विक्टा पर रहे माल सहित वाहन को लूट कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे. बोकारो के चास थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इस घटना के उद्भेदन में गंभीरता से जुटी रही.
जिसके बाद जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना पुलिस ने लूटे गये सूमो विक्टा को बरामद कर लिया. लूटे गये माल की तलाश में जुटी पुलिस को कहीं से पता चला कि कुछ माल नवादा में बेचा गया है. इसके बाद नगर थाना की मदद से छानबीन के बाद माल को बरामद किया गया. सूत्रों ने बताया कि माल के मालिक ने काफी छानबीन किया जा रहा था. इसमें पता चला कि लूटे गये पीतल के सिल्ली को रांची और बंगाल आदि जगहों पर भी बेचने का प्रयास लूटेरों ने किया गया.
लेकिन वहां के कारोबारियों ने बगैर कागजात के इतने सारे माल खरीदने से इनकार कर दिया था. इसके बाद लूटेरों ने माल को थोड़ा-थोड़ा कर बेचना शुरू किया. इसमें छह बोरी माल नवादा में बेचा गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि जब्त लूट के माल और गिरफ्तार कारोबारी के स्टाफ को स्थानीय झारखंड पुलिस के हवाले किया जायेगा. जिसकी सूचना दे दी गयी है.
शहर में दो स्थानों पर गोलीबारी में दो छात्र बुरी तरह हुए जख्मी