स्कूल के कमरे में प्रिंसिपल का पंखे से लटका मिला शव, सोने से पहले छात्रों संग गाया था- ””हर एक फ्रेंड…””, देखें वीडियो

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी स्थित सद्भावना चौक के निकट एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का फांसी लगा कर पंखे से लटका शव बरामद हुआ है. प्रिंसिपल की मौत आत्महत्या बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मौत से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 9:12 AM

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी स्थित सद्भावना चौक के निकट एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का फांसी लगा कर पंखे से लटका शव बरामद हुआ है. प्रिंसिपल की मौत आत्महत्या बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मौत से पहले प्रिंसिपल ने स्कूल के बच्चों के साथ फिल्मी गाना ‘हर एक फ्रेंड कमीना होता है…’ गाया था. हालांकि, यह मामला संदेहास्पद बना हुआ है. मौत के कारणों का खुलासा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक प्रिंसिपल नगर के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद उर्फ हनुमान जी का पुत्र सानुज कुमार है.

मृत प्रिंसिपल अविवाहित था. स्कूल की डायरेक्टर सोनी शर्मा के साथ उसके अवैध संबंध होने की भी चर्चा हो रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर सोनी शर्मा और उसके पति शशि शर्मा को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल के पास से मृत प्रिंसिपल के दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. इनमें एक मोबाइल टूटा हुआ है.

मृतक की भाभी ऋ तु उर्फ गुड़िया ने बताया कि दो महीने से वह घर भी नहीं आ रहे थे. फोन पर सही से बात भी नहीं करते थे. सभी परिवार नवादा के गोपाल नगर में रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल की डायरेक्टर सोनी शर्मा एवं उनके पति के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.

स्कूल की डायरेक्टर के मुताबिक, रात में नौ-साढ़े नौ बजे बाहर से आये. खाना खाने के लिए पूछा, तो प्रिंसिपल ने कहा कि खाना खाकर आया हूं. उन्होंने बताया कि हमदोनों दिन में तगादा के लिए भी बाहर गये थे. पहले से उनका किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. घर जाने के लिए कहने पर भी वह घर नहीं जाते थे. कहते थे कि बच्चों से लगाव हो गया है.

वहीं, होस्टल के छात्रों ने बताया कि सर रात में खाना भी नहीं खाये थे. आत्महत्या से पहले हमलोग के साथ ‘हर एक फ्रेंड कमीना होता है…’ इस गाने के साथ डांस भी किये. उसके बाद अपने रूम में जाकर सो गये. प्रिंसिपल सर की किसी से कोई लड़ाई भी नहीं होती थी. वे हमलोगों के साथ दोस्त की तरह रहते थे. बच्चों ने बताया कि सोने के लिए जाने के बाद बिजली चली गयी. उसके बाद गरमी से हमलोगों की नींद खुल गयी. बाहर निकलने पर देखा कि सर के गर्दन में रस्सी बंधी हुई है और वह पंखे से लटके हुए है. घटना को लेकर पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है. बता दें कि मृत प्रिंसिपल के पिता हनुमान जी शहर के चर्चित नर्सिंग होम डॉ उर्मिला भगत के यहां सीनियर कंपाउंडर हैं.

Next Article

Exit mobile version