बस-ऑटो के टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, पांच घायल

पटना : बिहार के नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के माखर गांव के पास एनएच 31 पर बुधवार सुबह बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी ऑटो में बैठे सभी यात्री बाहर आ गये और ऑटो के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 1:35 PM

पटना : बिहार के नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के माखर गांव के पास एनएच 31 पर बुधवार सुबह बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी ऑटो में बैठे सभी यात्री बाहर आ गये और ऑटो के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, तीसरे की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी.

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से बिहारशरीफ जाने वाली यात्री बस सुबह मांखर गांव के पास नवादा की ओर आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान रजौली के बिजवन गांव के कामेश्वर प्रसाद और उनके पुत्र कनक राज और अकबरपुर के शाहपुर के रामप्रवेश चौधरी के रूप में हुई.

Next Article

Exit mobile version