नवादा : बस व ऑटो की टक्कर में बाप-बेटा समेत चार की गयी जान

अकबरपुर (नवादा) : एनएच-31 पर माखर गांव के पास बुधवार की सुबह बस और ऑटो की टक्कर में बाप-बेटा समेत चार की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह नवादा से सवारियों से भरा ऑटो फतेहपुर की ओर जा रहा था. माखर गांव के पास कोलकाता से आ रही बस ने टक्कर मार दी. हादसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 7:33 AM
अकबरपुर (नवादा) : एनएच-31 पर माखर गांव के पास बुधवार की सुबह बस और ऑटो की टक्कर में बाप-बेटा समेत चार की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह नवादा से सवारियों से भरा ऑटो फतेहपुर की ओर जा रहा था. माखर गांव के पास कोलकाता से आ रही बस ने टक्कर मार दी. हादसे में रजौली वीजवन के कामेश्वर प्रसाद व उनका बेटा नीतीश कुमार, अकबरपुर के पकरी गांव के पूर्व उपप्रमुख रामप्रवेश चौधरी व बरेव गांव के वासुदेव महतो की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर के बाद ऑटो कई फुट उछल कर नीचे गड्ढे में गिर गया.
सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत
हाजीपुर (वैशाली) : जंदाहा थाने के अरनिया एनएच 322 पर राधा-कृष्ण मंदिर के पास सड़क हादसे में दादी-पाेते की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात सवा नौ बजे की है.
हादसा मोटरसाइकिल से हुआ है, जिस पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. बताया जाता है कि यह घटना दो बाइकों की टक्कर में हुई. सड़क पार के करने के दौरान दादी व पोता दोनों बाइकों की चपेट में आ गये. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला ने अस्पताल जाते-जाते दम तोड़ दिया. मृतकों में रवि कुमार (तीन वर्ष) एवं सुशीला देवी (55 वर्ष) शामिल है. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version