घरेलू विवाद को लेकर मां ने आग लगाकर अपने दो बच्चों संग खुदकुशी करने का प्रयास किया
नवादा : बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां थाना अंतर्गत मोहन बिगहा गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ किरासन तेल छिड़कने के बाद आग लगाकर रविवार को खुदकुशी करने का प्रयास किया. पकरीबरावां थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मोहन बिगहा निवासी […]
नवादा : बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां थाना अंतर्गत मोहन बिगहा गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ किरासन तेल छिड़कने के बाद आग लगाकर रविवार को खुदकुशी करने का प्रयास किया. पकरीबरावां थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मोहन बिगहा निवासी भरत चौहान की पत्नी दुनिया देवी और उनके पुत्र रिशु :02: एवं ऋषि :01: का जिला सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि दुनिया देवी का अपनी देवरानी के साथ किसी बात को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर उन्होंने अपने पति को समझाने के लिए बोला, लेकिन उनके पति ने इससे इन्कार कर दिया जिससे चिढ़कर आज सुबह दुनिया देवी ने अपने दो बच्चों के साथ किरासन तेल छिड़कने के बाद आग लगाने का प्रयास किया.