लगातार हुए सिलेंडर ब्लास्ट से दहला नवादा, लाखों का नुकसान
नवादा : बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना गांव में तीन दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. जानकारी के मुताबिक हिसुआ इलाके में रविवार सुबह करीब 4 बजे फास्ट फूड की दुकान में तेज धमाका हुआ. एक के बाद एक तीन सिलेंडर फटने के […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना गांव में तीन दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. जानकारी के मुताबिक हिसुआ इलाके में रविवार सुबह करीब 4 बजे फास्ट फूड की दुकान में तेज धमाका हुआ. एक के बाद एक तीन सिलेंडर फटने के कारण आग की लपटें तेज हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ी. धमाके की आवाज सुन लो सहम गये. हालांकि, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और दुकानों को चपेट में ले लिया.
आगजनी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना हिसुआ थाने और और फायर ब्रिगेड को दी. इस दौरान लोगों ने घर से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शहर से दूर होने के कारण दमकल कर्मी भी देरी से पहुंचे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों के सामान जलकर राख हो गये हैं.
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक फास्ट फूड की दुकान में लगी. दुकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण वहीं रखे अन्य दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह सिलेंडर को दुकान से बाहर फेंका. अन्य दुकानदारों की मानें तो इस आगजनी से करीब 6 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुकान में कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल कैसे हो रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.