नवादा : नशा करनेवालों को नहीं मिलती इज्जत : गुप्तेश्वर

नवादा : नशा से इंसान का नैतिक,चारित्रिक और सामाजिक पतन होता है. इससे इंसान की चेतना गिर जाती है. नैतिक बल शून्य हो जाता है. जीवन की लड़ाई या संघर्ष शारीरिक बल से नहीं, चारित्रिक और नैतिक बल से ही जीती जा सकती है. भारत शस्त्र बल से नहीं नैतिक बल पर विश्व गुरु रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:05 AM

नवादा : नशा से इंसान का नैतिक,चारित्रिक और सामाजिक पतन होता है. इससे इंसान की चेतना गिर जाती है. नैतिक बल शून्य हो जाता है. जीवन की लड़ाई या संघर्ष शारीरिक बल से नहीं, चारित्रिक और नैतिक बल से ही जीती जा सकती है. भारत शस्त्र बल से नहीं नैतिक बल पर विश्व गुरु रहा है.

पूरी दुनिया ने भारत को विश्व गुरु माना है. ये बातें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहीं. रविवार को जिला मुख्यालय में नशामुक्ति अभियान के 35वें कार्यक्रम में डीजीपी ने जागरूकता को लेकर प्रेसवार्ता की. जिला अतिथि गृह में पहुंचते ही उनको पुलिस जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि आप किसी भी धर्म या जाति के हों, कोई भी धर्म नहीं कहता है कि किसी भी प्रकार के नशा का सेवन मायने में फायदेमंद है.

Next Article

Exit mobile version