स्कूल ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत, 16 जख्मी

नवादा : बिहार के नवादा जिला में एनएच-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत केना मोड़ के निकट तेज गति से स्कूल ले जा रहा ऑटो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया. इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 7:42 PM

नवादा : बिहार के नवादा जिला में एनएच-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत केना मोड़ के निकट तेज गति से स्कूल ले जा रहा ऑटो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया. इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को घटनास्थल पर ही छोड़ कर ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना को देख स्थानीय लोग दौड़ कर घायल बच्चों की मदद करने जुटे व पुलिस को सूचना दी.

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के केना मोड़ निवासी धनेश्वर चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र आजाद कुमार की मौत टेंपो से दब कर हुई है. आजाद यूकेजी का छात्र था. इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और बच्चे का शव लेकर केना मोड़ के निकट एनएच-31 को करीब एक घंटा तक जाम रखा. जिसके बाद प्रशासन के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो आईटी पब्लिक स्कूल का है. ऑटो चालक माधो बिगहा का इंदल बताया जाता है. सदर अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा विनीता कुमारी जो वर्ग दो में पढ़ती है उसने बताया कि चालक नशे में था. केना मोड़ के समीप से जैसे ही गाड़ी खुली कि सड़क पार करते ही पलटी मार दिया. सदर अस्पताल में भर्ती नर्सरी के दो छात्र राकेश और नीरज को भी गंभीर चोटें आयी है. अन्य घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया व कुछ का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है.

आश्चर्य की बात ये रही कि जिस विद्यालय का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसका स्कूल का प्रबंधन घटना का जायजा लेने न तो घटनास्थल और न ही अस्पताल पहुंचा. सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये जा चुके हैं. मृतक छात्र की उम्र 18 वर्ष से कम रहने के कारण पारिवारिक लाभ नहीं दिया जा सकता है. लेकिन, आपदा मद से चार लाख रुपये उसके परिजनों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version