आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

नवादा : बिहार के नवादा जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. जहां, आग की चपेट में आने से एक ही घर के तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमोहना गांव के महादलित टोला की है. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अकबरपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 1:58 PM

नवादा : बिहार के नवादा जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. जहां, आग की चपेट में आने से एक ही घर के तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमोहना गांव के महादलित टोला की है. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अकबरपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बच्चों को नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इनमें से 2 बच्चों की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे को डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान तीसरे बच्चे की भी मौत हो गयी. रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान कमरे में रखे बोरसी से पुआल में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी. घर के दूसरे सदस्य तो किसी तरह बाहर निकल आये लेकिन, तीनों बच्चे अंदर फंस गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में सूरज मांझी की बेटी सरस्वती(16), उमेश मांझी का बेटा अंजनी(10) और राहुल(8) शामिल है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version