अकबरपुर (नवादा) : लखमोहना गांव स्थित महादलित टोला में शनिवार की देर रात काे हुए भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों की झुलसने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, लखमोहना गांव स्थित महादलित टोले में उमेश मांझी की छत पर नेवारी और पुआल रखा हुआ था.
इसमें खोपड़ा बनाकर सूरज मांझी की 16 वर्षीया पुत्री सरस्वती कुमारी, उमेश मांझी की 12 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोये हुए थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बोरसी से निकली चिनगारी से पुआल में आग लग गयी, जो शीघ्र ही भयंकर रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बच्चे बाहर नहीं निकल सके.
बच्चों के चीखने-चिल्लाने से गांव के लोग दौड़े. पर तब तक तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे. प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उदय साव ने बताया कि तुरंत एंबुलेंस द्वारा बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान सरस्वती कुमारी और अंजली कुमारी की मौत सदर अस्पताल में ही हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी राहुल को पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी.