नवादा : रंगदारी नहीं देने पर पहले गोली मार कर दी हत्या, फिर सिर काट ले गये अपराधी

पकरीबरावां-रोह पथ पर हुई घटना, दोनों आरोपित गिरफ्तार पकरीबरावां (नवादा) : नवादा जिले के पकरीबरावां में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने शनिवार की रात सरयुग राम की पहले गोली मार कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को कुचल दिया और बाद में सिर काट कर साथ लेते गये. घटना पकरीबरावां-रोह पथ पर हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 6:40 AM
पकरीबरावां-रोह पथ पर हुई घटना, दोनों आरोपित गिरफ्तार
पकरीबरावां (नवादा) : नवादा जिले के पकरीबरावां में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने शनिवार की रात सरयुग राम की पहले गोली मार कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को कुचल दिया और बाद में सिर काट कर साथ लेते गये. घटना पकरीबरावां-रोह पथ पर हुई है.
पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों बबन यादव व कारू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पकरीबरावां के थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि हत्या बिचाली (कुट्टी) के व्यापार सहित अन्य व्यापारियों के भीतर भय व्याप्त करने के उद्देश्य से की गयी, ताकि लोग डर के मारे रंगदारी दें. गौरतलब है कि हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह ने देर रात ही छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी में पकरीबरावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम व रोह थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार भी शामिल थे.
पुलिस ने पहले बबन यादव को उसके घर से उठाया. कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सलेमपुर के बधार में पानी में छिपा कर रखे कटे सिर को बरामद कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपित कारू चौधरी के बारे में पुलिस को पता चला कि वह अपने ही गांव में बधार में छिपा हुआ है, जहां से उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.
मृतक सरयुग राम के चचेरे भाई किशोरी राम ने बताया कि उसका भाई सलेमपुर गांव से ट्रैक्टर पर पुआल लेकर आ रहा था. रास्ते में सलेमपुर के निकट दोनों आरोपितों ने ट्रैक्टर रोक कर रंगदारी मांगी. नहीं देने पर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त साथ में दो मजदूर भी थे. गोली की आवाज सुन कर वहां से दोनों भाग गये.
किशोरी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि उसके भाई की लाश पड़ी हुई है व सिर गायब है. उसने आरोप लगाया कि हत्या मोरमा गांव के बबन यादव व बेलढी के कारू चौधरी ने ही की है.

Next Article

Exit mobile version