नवादा : जिले के प्रधान डाकघर में लगभग दो करोड़ 70 लाख रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है. इसकी जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बताया गया कि नवादा स्थित प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर ने अपनी रिपोर्ट में विभाग को लगभग दो करोड़ 70 लाख रुपये के गबन की जानकारी दी. इनके द्वारा वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट करने के बाद एक जांच टीम का गठन हुआ है.
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट नवीन कुमार के नेतृत्व में इस जांच टीम का गठन हुआ है, जो मामले की पड़ताल कर रही है. डाक अधीक्षक विनोद कुमार पंडित ने कहा कि पोस्टमास्टर की रिपोर्ट के बाद यह घोटाला उजागर हुआ है. इन्होंने कहा कि अब जांच के बाद ही मामले का खुलासा संभव है कि किस हेड से इस राशि का गबन किया गया है. साथ ही कौन से कर्मी और अधिकारी इसमें शामिल हैं. एक मोटी रकम के घोटाले की भनक लगते ही डाकघर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी.
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट नवीन कुमार ने बताया कि यह गड़बड़ी कितने की है, यह कह पाना मुश्किल है.इसके बाद ही जांच की कई बिंदुओं पर पड़ताल संभव है. यह रिपोर्ट डिवीजन ऑफिस को भेजी जायेगी. उसके बाद ही पूरे मामले से पर्दा हट पायेगा. फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है.