बाल-विवाह के विरुद्ध स्टूडेंट्स ने निकाली जागरूकता रैली
अकबरपुर : बेटी मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की सूली पर नहीं चढ़ेगी, 16 साल की बिटिया लगाओ न तुम फेरे, कंधे पर बस्ता दे दी जायेगी स्कूल सुबह-सबेरे जैसे नारों से मंगलवार को रजहत गांव गूंज उठा. मौका था बाल-विवाह न दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में बीडीओ […]
अकबरपुर : बेटी मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की सूली पर नहीं चढ़ेगी, 16 साल की बिटिया लगाओ न तुम फेरे, कंधे पर बस्ता दे दी जायेगी स्कूल सुबह-सबेरे जैसे नारों से मंगलवार को रजहत गांव गूंज उठा. मौका था बाल-विवाह न दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी.
जहां पंचायत के रजहत टोले से बाल-विवाह व दहेज प्रथा खत्म करने के लिए जागरूकता रैली निकाल कर विभिन्न वार्ड टोला मोहल्ला गुजरते हुए फतेहपुर बाजार में समापन किया गया. इस मौके पर जगह जगह नुक्कड़सभा का भी आयोजन किया गया था. आयोजित इस रैली में प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे शामिल थे.
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर सरकार द्वारा पहले से कानून बना हुआ है, जिसे सख्ती से लागू किया गया है. साथ ही कहा कि बाल-विवाह व दहेज प्रथा को रोककर अभी जो हमारे समाज की स्थिति है. उसमें बहुत सुधार आयेगा व आपलोगों का जीवन खुशहाल होगा. अब किसी भी कीमत पर बाल-विवाह व दहेज प्रथा जैसे कुप्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसमें आपलोगों की सहयोग की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बाल-विवाह होते देखें तो स्थानीय मुखिया, थाने या हमें सूचना दें. उन्होंने कहा कि बाल-विवाह में शामिल होनेवाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दहेज प्रथा समाज की गंभीर समस्या
सिरदला : बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर चल रहे बिहार सरकार द्वारा संपोषित अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधी के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र बांधी, कसीयाडीह तथा उसके टोला बीघापर, कॉलोनीपर, धज्वातांड तथा रामगढ़ इत्यादि में निकाल कर लोगों को जागरूक किया.रैली की शुरुआत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील चंद ने हरी झंडी दिखा कर की.
साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील चंद ने बताया कि बाल विवाह समस्या वर्तमान में कहीं-कहीं तो मिलता है. लेकिन दहेज प्रथा एक गंभीर समस्या बन गयी है, जो समाज में एक बड़ी बीमारी का रूप ले चुका है.इसकी रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा कानून तो बनायी गयी है. लेकिन, सफल नहीं है.
राज्य सरकार को इसके लिए और सख्त से सख्त कानून बनाने की जरूरत है. ताकि दहेज प्रथा को रोका जा सके. जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र राजवंशी,बबीता कुमारी,मुकेश कुमार,पंचम लाल तथा ग्राम पंचायत बांधी के मुखिया कमला देवी,सरपंच पप्पू मिस्त्री,उपसरपंच पूजा कुमारी आदि शामिल थे.