अपना फर्ज निभाएं, वोट देने जाएं…
नवादा नगर : मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नवादा जिला आइकॉन राहुल वर्मा लगातार प्रयासरत है. राहुल वर्मा पिछले दो दिनों से जिले के गावों में जा कर लोगों को वोट के महत्व बताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. स्वीप कार्यक्रम […]
नवादा नगर : मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नवादा जिला आइकॉन राहुल वर्मा लगातार प्रयासरत है. राहुल वर्मा पिछले दो दिनों से जिले के गावों में जा कर लोगों को वोट के महत्व बताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं.
स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा यह पहल किया गया है. राहुल वर्मा द्वारा पांच से अधिक फिल्मों तथा जागरूकता गीत तैयार किये गये हैं. गांवों में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पर राहुल वर्मा द्वारा मतदान जागरूकता पर बनाये गये अब तक के सभी फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. जिला आइकॉन ने लोगों से मतदान के विषय पर बातचीत की और लोगों की समस्याएं सुन कर उनका उचित जवाब दिया. फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचने का लाभ दिख रहा है.
हर वर्ग के मतदाताओं से सीधे जुड़ कर उन्हें वोट देने में आने वाली कठिनाइयों को जानने तथा उनके समाधान के उपाय इस संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से आ रहे हैं. रविवार को अकबरपुर में फिल्म का प्रदर्शन किया गया. मौके पर राजेश वर्मा, राजेश सिंह, राजकमल, विकास वर्मा, रेणु कुमार, रूबी कुमारी, सुल्तान अहमद आदि मौजूद रहे. आगे कौआकोल में फिल्म के प्रदर्शन व प्रचार के कार्यक्रम किया जा रहे हैं.