रहिमपुर से अवैध विस्फोटक बरामद
अकबरपुर : रहिमपुर गांव में अकबरपुर व रुपौ पुलिस के सर्च ऑपरेशन में एक घर से शक्तिशाली बम बनाने में इस्तेमाल किये जानेवाले बम के मशाला बरामद कर दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से पूरे आसपास के गांव में हड़कंप मचा है. गांव में उस वक्त हड़कंप मच […]
अकबरपुर : रहिमपुर गांव में अकबरपुर व रुपौ पुलिस के सर्च ऑपरेशन में एक घर से शक्तिशाली बम बनाने में इस्तेमाल किये जानेवाले बम के मशाला बरामद कर दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से पूरे आसपास के गांव में हड़कंप मचा है. गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को मालूम हुआ कि पुलिस ने गांव के एक घर में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री बरामद किये है.
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि अकबरपुर व रुपौ की टीम ने अकबरपुर के रहिमपुर गांव के गैनु मिया, सोनू रगरेज के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए विस्फोटक बनाने में लगने वाला समान बरामद किये है.युवक को गिरफ्तार कर बरामद विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है.
थानाध्यक्ष ने ये भी बताया कि ये पुलिस की जांच का विषय है कि युवक के पास विस्फोटक बनाने वाली सामग्री कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां होना था. हालाकि पुलिस की प्राथमिक जांच व पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह गया से बोस्फोटक लाया था , उन्होंने बताया कि रूपौ मे मेरे दुकान से उसे ये सामग्री दी थी. पुलिस टीम एनके सिहं, हेमन्त सिह सहित रुपौ पुलिस मौजूद रहे.