नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर दे रहा धरना

नवादा : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर उम्मीदवार अनुसेवकों का धरना 12वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा. समाहरणालय के समक्ष रैन बसेरा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अनुसेवकों का कहना है कि न्यायालय आदेश के बाद भी डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. धरना की अध्यक्षता कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 7:51 AM
नवादा : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर उम्मीदवार अनुसेवकों का धरना 12वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा. समाहरणालय के समक्ष रैन बसेरा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अनुसेवकों का कहना है कि न्यायालय आदेश के बाद भी डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है.
धरना की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसम्बर 2012 को पटना उच्च न्यायालय ने अपने आदेश संख्या 15428 के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के अलावा सामान्य प्रशासन बिहार पटना और प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा आदेश दिये जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. जिससे सभी उम्मीदवार अनुसेवकों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा, तब तक धरना पर डटे रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा. अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों में कुमारी सोनी, धीरज कुमार, नवल पासवान, नवीन कुमार, उमेश पंडित, किशोर कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा संजय चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हैं.
गौरतलब हो कि पिछले 12 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे उम्मीदवार अनुसेवकों का कोई भी प्रशासनिक स्तर से पहल नहीं किया जा रहा है. इससे इन आंदोलनकारियों का प्रशासन के प्रति विश्वास टूटता जा रहा है. बावजूद निर्णायक लड़ाई के लिये सभी उम्मीदवार अनुसेवक अपनी मांगों को लेकर डटे हैं.

Next Article

Exit mobile version