कट्टे के साथ युवक पकड़ाया
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.स्थानीय बुंदेलखंड ओपी प्रभारी इफ्तेखार आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थ्ति डोभरापर मुहल्ला का रहने वाला है, जिसकी पहचान उमेश चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप […]
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.स्थानीय बुंदेलखंड ओपी प्रभारी इफ्तेखार आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थ्ति डोभरापर मुहल्ला का रहने वाला है, जिसकी पहचान उमेश चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि ओपी से कुछ दूरी पर स्थित बुंदेलखंड कब्रिस्तान में राहुल को गिरफ्तार किया गया है.
ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का कोई अपराधिक इतिहास किसी थाने में नहीं है, लेकिन वह बदमाश प्रवृति का है. देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार युवक के पास कट्टा रखने की मंशा पर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार राहुल कट्टा सप्लाई करने के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए था, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.