मजदूरों को अपने अधिकारों के लिए संगठित होना जरूरी

नवादा : मजदूरों को हमेशा समाज का एक ऐसा अंग माना जाता है जिसके मेहनत से बड़ी-बड़ी इमारतें तो तैयार कर दी जाती है, लेकिन वह खुद बेघर रह जाता है. यह एक ऐसा तबका है जिसके लिये हर किसी को सहयोग करने की जरूरत है. मजदूरों में संगठित होकर जागरूकता जब तक नहीं आयेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:52 AM

नवादा : मजदूरों को हमेशा समाज का एक ऐसा अंग माना जाता है जिसके मेहनत से बड़ी-बड़ी इमारतें तो तैयार कर दी जाती है, लेकिन वह खुद बेघर रह जाता है.

यह एक ऐसा तबका है जिसके लिये हर किसी को सहयोग करने की जरूरत है. मजदूरों में संगठित होकर जागरूकता जब तक नहीं आयेगी तब तक उनका उत्थान नहीं हो सकता है. ऐसी हालातों में जब-जब आवाज को उठाने का प्रयास किया जाता है उनकी बातों को दबा दिया जाता है.
यह बातें अग्रगामी निर्माण कर्मचारी-कामगार संघ के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य संयोजक दिनेश कुमार अकेला ने कही.
संघ द्वारा बुधवार को जिला इकाई के सहयोग से पांचवा राज्य सम्मेलन नगर के साहु सेवा सदर में आयोजित की गई. सम्मेलन के पूर्व असंगठित मजदूरों के हक अधिकार, बुनियादी समस्याओं का स्थायी निदान करने, श्रमिक विरोधी नियम नीति व काले कानूनों को समाप्त करने जैसे अन्य मांगो को लेकर रेलवे के मैदान से प्रतिरोध मार्च निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया गया.
सम्मेलन की अध्यक्षता दिनेश सिंह, अर्जून चौधरी तथा सुखु चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. जबकि संचालन मंच के प्रदेश संयोजक दिनेश कुमार अकेला ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन ट्रेड यूनियन के प्रदेश महासचिव नृपेंद्र कृष्ण महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन पश्चात उन्होंने मौजूदा राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय परिस्थिति का सही मूल्याकन व स्थिति, असंगठित मजदूरों के समक्ष खड़ी चुनौतियों और उसके स्थायी समाधान व विकल्प पर विस्तार से चर्चा किया. सम्मेलन में उपस्थित सीपीएम के जिला सचिव प्रो नरेष चंद्र शर्मा व उमेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से असंगठित मजदूरों की समस्याएं और विकल्प की नयी अवधारना पर विस्तार से चर्चा की.
15 सदस्यीय राज्य कमेटी का चयन
सम्मेलन के अंतिम सत्र में प्रदेश स्तरीय सांगठनिक ढ़ांचा का चयन किया गया. इसमें दिनेश कुमार अकेला को प्रदेश अध्यक्ष, नृपेंद्र कृष्ण महतो को महामंत्री, संगठन सचिव उमेष पंडित, उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक पंडित तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लाल बाबू दास, मो अली अब्बास, उमेश कुमार, विजय पंडित, रंजीत कुमार तथा सुखु चौधरी को मनोनित किया गया. इसके अलावा 15 सदस्यीय राज्य कमेटी का भी चयन किया गया. मौके पर दर्जनों संघ के सदस्य सहित सैंकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version