24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित को घर से पकड़ा
पकरीबरावां : मंगलवार की देर रात्रि को पकरीबरावां पुलिस ने बलात्कार के आरोपी 19 वर्षीय धनंजय कुमार को उसके घर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह बेखौफ होकर अपना घर में सो रहा था. गौरतलब हो कि महनाजीतपुर गांव की महादलित महिला राधा देवी ने अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ यौनाचार करने […]
पकरीबरावां : मंगलवार की देर रात्रि को पकरीबरावां पुलिस ने बलात्कार के आरोपी 19 वर्षीय धनंजय कुमार को उसके घर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह बेखौफ होकर अपना घर में सो रहा था.
गौरतलब हो कि महनाजीतपुर गांव की महादलित महिला राधा देवी ने अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ यौनाचार करने का आरोप लगाया था.जिसमें पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाई थी.
बाद में पूछताछ के उपरांत तीनों को छोड़ दिया गया था. बलात्कारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.पुलिस को देर रात्रि को गुप्त सूचना मिली की युवक अपने घर में सो रहा है.
तत्काल बिना समय गंवाए 24 घंटे के भीतर युवक की गिरफ्तारी कर ली. पुलिसिया कार्रवाई से जहां लोगों में हर्ष व्याप्त है.वही थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम की भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.