जिंदल पैंथर सीमेंट के डीलरों ने मनायी होली
नवादा : बुधवार को जिंदल पैंथर सीमेंट के जीएम राजकुमार सिंह, एजीएम अजय राय, आरजी कारपोरेशन के एमडी रवि गुप्ता व नवादा, नालंदा, शेखपुरा व जमुई के डीलरों की मौजूदगी होली मिलन व बिजनेस सेल्स मीट का उद्घाटन हुआ. आरजी कारपोरेशन के एमडी रवि गुप्ता ने बताया कि जिंदल पैंथर सीमेंट पिछले साल से इस […]
नवादा : बुधवार को जिंदल पैंथर सीमेंट के जीएम राजकुमार सिंह, एजीएम अजय राय, आरजी कारपोरेशन के एमडी रवि गुप्ता व नवादा, नालंदा, शेखपुरा व जमुई के डीलरों की मौजूदगी होली मिलन व बिजनेस सेल्स मीट का उद्घाटन हुआ. आरजी कारपोरेशन के एमडी रवि गुप्ता ने बताया कि जिंदल पैंथर सीमेंट पिछले साल से इस साल सेल में 23 फीसदी डीलरों के सहयोग से बढ़ोतरी हुई है.
जिंदल पैंथर सीमेंट के अंगुल में नये प्लॉट की शुरुआत होने जा रही है. वहीं हमारी सीमेंट की गुणवत्ता को देखते हुए कस्टमर का डिमांड भी बढ़ा है. होली मिलन समारोह का कार्यक्रम लगातार तीन वर्षों से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. आरजी कॉरपोरेशन के एमडी रवि गुप्ता के तरफ से होली मिलन समारोह के अवसर पर आगंतुकों को भी उपहार दिया गया.
इस समारोह में कंपनी के जीएम राजकुमार सिंह, एजीएम अजय राय, टेक्निकल हेड सुनील कुमार, मनोज कुमार पंकज, राजेंद्र कुमार, निलेष कुमार, विकास कुमार, उपेंद्र कुमार व जिंदल सीमेंट से जुड़े डीलर प्रमोद ट्रेडर्स, चौहान खाद भंडार, जय मां काली ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स, दीपा ट्रेडर्स, भारत ट्रेडिंग, मोतीलाल साव ट्रेडर्स, जय मां तारा ट्रेडर्स, मां तारा इंटरप्राइजेज, उपेंद्र ट्रेडर्स, जावेद हुसैन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आदि लोग मौजूद थे.