जमा पानी बना मुसीबत
नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न इलाके में कही पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है,तो कही पानी यों ही बेकार बह रहा है.आये दिन हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.इसे कोई भी देखनहार नहीं है. ऐसा अधिकारियो के अनदेखी के कारण हो रहा है.यह हाल राजगीर बोधगया मार्ग पर आजाद नगर के समीप सड़क […]
नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न इलाके में कही पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है,तो कही पानी यों ही बेकार बह रहा है.आये दिन हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.इसे कोई भी देखनहार नहीं है.
ऐसा अधिकारियो के अनदेखी के कारण हो रहा है.यह हाल राजगीर बोधगया मार्ग पर आजाद नगर के समीप सड़क मार्ग पर हो रहा है.आलम यह है कि सप्लाई का पाइप फटा रहने के कारण यह स्थिति बनी हुई है.
जो कभी भी बडे हादसे का गवाह बन सकता है.लोक अभियंत्रण विभाग के माध्यम से पानी सप्लाई का पाइप बिछा हुआ है.यह पाइप राजगीर बोधगया राजमार्ग के सड़क के किनारे मे बिछाया गया है.उक्त पानी राजगीर सप्लाई होती है.पिछले पांच माह से सप्लाई का पाइप फटा रहने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है.दूसरी ओर इस स्थल पर भी राजगीर बोधगया राजमार्ग का चौड़ीकरण भी हो रहा है.
तकरीबन पांच मीटर की दूरी तक पानी का बहाब हो रहा है,रास्ता भी कीचडमय बना हुआ है. यह मार्ग बोद्घिस्ट मार्ग भी है.जहां प्रतिदिन विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है.इसके अलावे असंख्य छोटी बड़ी वाहन भी इस रास्ते से गुजरते है.कीचड़ व जलजमाव रहने के कारण बाहन हिचखोले खाने को विवश है.
स्थानीय लोगो का कहना है कि क्या सरकार व अधिकारी की तंद्रा तब भंग होगी,जब उक्त स्थल पर बडे हादसे होगे.सड़क पर पाचं माह से पानी का बहाव हो रहा है.इसकी सुध लेने के लिए विभागीय अधिकारी भी तेयार नही है.इस संबंध में बीडीओ राजीव रंजन ने बताया विभागीय अधिकारी को अवगत कराया जायेगा,ताकि आमजनों की समस्या का समाधान हो सकें.