22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी के पीड़ित परिवारों को सीओ ने दी आर्थिक सहायता

नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के अखिनी गांव में शनिवार की दोपहर महादलित टोली बिंद व मल्लाह बस्ती में आग के कहर से जल कर राख हुए तेरह घर के परिजनों को तत्काल लाभ देने को लेकर रविवार की देर शाम सीओ राज किशोर शर्मा रविवार की देर शाम अखिनी गांव के उक्त बस्ती में पहुंचे. […]

नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के अखिनी गांव में शनिवार की दोपहर महादलित टोली बिंद व मल्लाह बस्ती में आग के कहर से जल कर राख हुए तेरह घर के परिजनों को तत्काल लाभ देने को लेकर रविवार की देर शाम सीओ राज किशोर शर्मा रविवार की देर शाम अखिनी गांव के उक्त बस्ती में पहुंचे.

गांव पहुंचे सीओ ने आग से राख हुए घरों के जले सामान की कर्मचारी द्वारा दिये गये उस रिपोर्ट को देखते हुए तत्काल पीड़ित परिजनों को तीन तीन हजार रुपये नकद दिये व परिजनों को अविलंब अपने-अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, की फोटो कॉपी सहित एक आवेदन देने को कहा. नुकसान का ब्योरा के साथ अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा गया. सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत पूरे घर जलने के बाद ₹ 9800 आश्रित परिवारों को मिलते हैं. तीन हजार नकद जरूरी सामान खरीदने के लिए दिया गया. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी चल सके.
बाकी के 6800 रुपये परिजनों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जायेंगे. शनिवार को आग से राख हुए घरों में मारकंडेय मलाह, अरुण मल्लाह, बेचन बिंद, भीम बिंद, बालेश्वर बिंद, सूरज बिंद, अनिरूद्ध बिंद, मोहन बिंद, बब्बन बिंद, अनिल बिंद, सुरेश बींद,जवाहर बिंद, व जोखन बिंद के घर जल गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें