ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए काटे हरे पेड़

अकबरपुर : सरकार पेड़ लगाने की तरह तरह योजनाएं चलाकर लाखों रुपये खर्च कर रहीं हैं.वहीं अकबरपुर चौक से खुरी नदी के किनारे से हाटतक बनाये जा रहे सड़क में लगे दर्जनों हरे भरे पेड़ों की कटाई ठेकेदार बिना किसी के आदेश के कर दिया है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं. कालो देवी,अजीत कुमार,महेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 8:29 AM
अकबरपुर : सरकार पेड़ लगाने की तरह तरह योजनाएं चलाकर लाखों रुपये खर्च कर रहीं हैं.वहीं अकबरपुर चौक से खुरी नदी के किनारे से हाटतक बनाये जा रहे सड़क में लगे दर्जनों हरे भरे पेड़ों की कटाई ठेकेदार बिना किसी के आदेश के कर दिया है.
इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं. कालो देवी,अजीत कुमार,महेश प्रसाद,मुकेश कुमार,अमित कुमार,शंकर कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि अकबरपुर नदी किनारे बनाये जा रहे सड़क में दर्जनों शीशम, ताड़,नीम समेत अन्य किस्म के पेड़ लगे हुए थे,लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना किसी आदेश के पेड़ों की कटाई कर दी गयी.
पेड़ों की कटाई से वातावरण पर भी असर पड़ना तय है.ठेकेदार द्वारा जेई विनोद कुमार और कुछ लोगों के बहकावे में आकर नदी में ही सड़क को बनाया जा रहा है.ग्रामीणों ने डीएम को अपने देखरेख में सड़क बनवाने की मांग की है. इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने कहा कि सड़क बनाने में अगर हरे पेड़ों की कटाई हुई है तो संवेदक पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version