शहर के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार, पहला अर्घ आज

नवादा : शहर के विभिन्न छठ घाटों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को होने वाली पहला अर्घदान को लेकर पानी का प्रयाप्त व्यवस्था किया गया. इसके साथ ही सजावट और लाइट की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. शहर के प्रमुख छठ घाट लाइनपार मिर्जापुर में दो तालाब व एक बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 5:55 AM

नवादा : शहर के विभिन्न छठ घाटों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को होने वाली पहला अर्घदान को लेकर पानी का प्रयाप्त व्यवस्था किया गया. इसके साथ ही सजावट और लाइट की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. शहर के प्रमुख छठ घाट लाइनपार मिर्जापुर में दो तालाब व एक बड़ा चैनल में शुद्ध जल भरा गया.

इसके साथ ही सूर्य मंदिर पूजा समिति द्वारा सूर्य भगवान के मंदिर सहित अन्य मंदिरों का रंग-रोगन के साथ लाईट की पूरी व्यवस्था की गयी. पम्पुकल चैक से सूर्यधाम मंदिर घाट तक सजावट व लाइट लगाया गया है.
इसके अलावा नगर के शोभनाथ मंदिर के तालाब में भी शुद्ध पानी भरने का काम किया गया. लाइट का भी समूचित व्यवस्था किया गया है. यहां ग्रामीण छठव्रतियों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा नारदीगंज रोड सूर्यमंदिर घाट, मोती बिगहा सूर्यमंदिर घाट, केंदुआ सूर्य घाट तथा अकौना के अयोध्या धाम सूर्य घाट में भी छठ को लेकर पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.