छठव्रतियों के जज्बे को देख दूसरे मतदाता भी हुए प्रेरित

नवादा : शहर से नवादा-जमुई पथ पर नेहालुचक गांव की एक महिला का जज्बा मतदान में गजब रहा. स्थानीय निवासी मुन्ना यादव की पत्नी छठव्रती लखिया देवी से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि वह छठव्रती है और मतदान कर खरीदारी करने बाजार आयी है.... उन्होंने बताया कि सुबह मतदान के बाद छठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:10 AM

नवादा : शहर से नवादा-जमुई पथ पर नेहालुचक गांव की एक महिला का जज्बा मतदान में गजब रहा. स्थानीय निवासी मुन्ना यादव की पत्नी छठव्रती लखिया देवी से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि वह छठव्रती है और मतदान कर खरीदारी करने बाजार आयी है.

उन्होंने बताया कि सुबह मतदान के बाद छठ और सत्यनारायण भगवान के पूजा को लेकर खरीदारी करना जरूरी था. इसलिए मतदान के बाद शहर खरीदारी करने आये हैं. इस तरह से रामनगर निवासी राजू यादव की पत्नी छठव्रती सरीता देवी मतदान करने पहुंची. उनके पति ने बताया कि मतदान भी उतना ही जरूरी है जितना अघ्र्यदान जरूरी है.
इसके अलावा सदर प्रखंड के बूथ संख्या 245 पर छठव्रती उमा देवी भी चैती छठ में उपवास के बाद भी मतदान करने पहुंची. इसके अलावा इस मतदान केन्द्र से सटे बूथ संख्या 246 पर भी छठव्रती मीना देवी मतदान करने अकेली आई हुई थी. गौरतलब हो कि ग्रामीण परिवेश का चैती छठ में मतदान का तिथि पड़ने के बाद भी मतदान करने का उत्साह किसी में कम नहीं रहा. हर वर्ग-समुदाय के लोगों द्वारा मतदान करने का मौका छोड़ना नहीं चाह रहे थे. इसमें छठव्रतियों का जज्बा काफी अहम रहा.