गोविंदपुर में कुछ बूथों पर हुई झड़प

गोविंदपुर : प्रखंड क्षेत्र के कुल 72 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया. इसमें कुछ बुथों पर आपस में मतदान के लिए झड़प भी हुई. बनिया बिगहा बूथ संख्या 140 और 141 पर मतदान करने को लेकर पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इससे ग्रामीणो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:18 AM

गोविंदपुर : प्रखंड क्षेत्र के कुल 72 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया. इसमें कुछ बुथों पर आपस में मतदान के लिए झड़प भी हुई. बनिया बिगहा बूथ संख्या 140 और 141 पर मतदान करने को लेकर पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इससे ग्रामीणो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे पथराव को रोकने के लिए पुलिस को उच्च पदाधिकारी को सुचित किया गया. एसपी अभियान कुमार आलोक ने तत्काल बनिया बिगहा पहुंच कर जायजा लिया.
ग्रामीणों को काबु पाने के लिए पुलिस को हवा में फायर किया गया, तब जाकर ग्रामीण को रोकने पर कामयाबी हुए. बताया गया कि बनिया बिगहा में जो पुलिस पर पथराव हुआ. वह पुलिस द्वारा एक लड़का को पकड़ कर हिरासत में लेने के कारण बताया गया.
रोड़ेबाजी के कारण मतदान गर्मी द्वारा मतदान पर रोक लगा दिया गया. मतदान कर्मी ने उच्च पदाधिकारी को सूचना देकर फोर्स और पदाधिकारी की मांग की. बुधवारा गांव में पुलिसकर्मी के द्वारा मतदाता को चुनाव चिन्ह बताने को लेकर विपक्ष द्वारा पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध हंगामा कर दिया.
मौके पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह पहुंच कर जायजा लिया. प्रखंड के खैराखुर्द में एक विकलांग विकास शर्मा जो दोनों पैर विकलांग थे उसे गांव के समाज सेवी प्रवीण कुमार ने ठेला रिक्शा के सहारे बुथ पर ले जाकर मतदान करवाया.

Next Article

Exit mobile version