बगैर सूचना के मतदान केंद्र बदलने से लोग हुए आक्रोशित

रजौली : क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खिजुआ प्राथमिक विद्यालय उर्दू से मतदान केंद्र 245 के बदल दिये जाने से ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.ग्रामीणों ने बताया कि हमें दिये गये मतदाता पर्ची पर प्राथमिक विद्यालय उर्दू केंद्र संख्या 245 लिखी हुई है. हालांकि मतदान देने की जगह स्पष्ट करते हुए प्राथमिक विद्यालय हिंदी लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:18 AM

रजौली : क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खिजुआ प्राथमिक विद्यालय उर्दू से मतदान केंद्र 245 के बदल दिये जाने से ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.ग्रामीणों ने बताया कि हमें दिये गये मतदाता पर्ची पर प्राथमिक विद्यालय उर्दू केंद्र संख्या 245 लिखी हुई है. हालांकि मतदान देने की जगह स्पष्ट करते हुए प्राथमिक विद्यालय हिंदी लिखा हुआ है.

यह हमारे गांव में कहीं नहीं है.लोगों ने बताया कि चुनाव पूर्व संध्या पर पीठासीन पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के द्वारा इबीएम मशीन यहां लाया गया था.अचानक मतदान से पहले ही रात्रि में बगैर बोले वे लोग चले गए.इसके कारण हम लोगों की मत देने का स्थान पता नहीं चला.इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि मतदाता पर्ची पर गलती से उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिंदी की जगह पर प्राथमिक विद्यालय हिंदी छप गयी थी.
इसके कारण यह परेशानी झेलनी पड़ी उन्होंने बताया कि पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाया तो वे लोग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अपने केंद्र पर उत्साहित हो कर वोट दिये. लगभग 2 बजे से खिजुआ के मतदाता लोग उत्साह से वोट दिये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बीडीओ साहब ने दिलासा दिये हैं कि अगले बार इसे जरूर सुधार दी जायेगी.
पैर से विकलांग विकास शर्मा ने कहा कि मतदान कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई है. गोविंदपुर मध्य विद्यालय के बुथ संख्या 191 पर चार युवक को पहली बार मतदान करते देखा गया. सभी युवाओं ने बताया कि मतदान करने पर हमें खुशी मिल रही है. हम बहुत खुश हैं कि आज मुझे मतदान करने का मौका मिला है.

Next Article

Exit mobile version