नवादा : नाती की बरात से वापस लौट रहे नाना-नानी समेत तीन लोगों की मौत मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में हो गयी, जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, नवादा की रजौली से शेखपुरा जिले के अरियरी 15 अप्रैल को बरात गयी थी. विवाह के बाद विदाई होकर लौट रहे बराती बोलेरो से लौट रहे थे. रास्ते में एनएच-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधोबिघा के पास खड़ी हाईवा को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बोलेरो पर सवार दूल्हे के नाना सोहन लाल खत्री, नानी रश्मि देवी और दूल्हे के चचेरे भाई सोनू कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि, नीरू टंडन, रानी कुमारी, अनुज कुमार आदित्य कुमार, राजीव कुमार तथा निक्की कुमारी समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मालूम हो कि दूल्हे के नाना सोहन लाल खत्री झारखंड के रामगढ़ जिले के बोधागोला के रहनेवाले हैं.