नवादा : देश के कई हिस्सों में फानी चक्रवात का दहशत शुक्रवार को जिले के लोगों में भी देखने को मिला. ओड़िशा सहित पश्चिम बंगाल व झारखंड-बिहार में इसके असर से दिनभर मौसम बदला हुआ नजर आया. आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों से लोगों ने इस भीषण गर्मी में राहत की सांस तो ली, लेकिन दूसरे प्रदेशों में इससे तबाही को देख लोग सहमे हुए दिखे.
Advertisement
फानी चक्रवात से जिले में मौसम ने ली करवट, आसमान में छाये रहे बादल
नवादा : देश के कई हिस्सों में फानी चक्रवात का दहशत शुक्रवार को जिले के लोगों में भी देखने को मिला. ओड़िशा सहित पश्चिम बंगाल व झारखंड-बिहार में इसके असर से दिनभर मौसम बदला हुआ नजर आया. आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों से लोगों ने इस भीषण गर्मी में राहत की सांस तो ली, लेकिन दूसरे […]
सोशल मीडिया और टीवी न्यूज चैनलों पर ओड़िशा के पूरी व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में इसके कहर को देखने में लोग जुटे थे. सुबह से ही मौसम का यू टर्न ने भीषण गर्मी से राहत दी. हल्की बूंदा-बांदी भी कुछ इलाकों में हुई. हवा में नमी से हर लोगों ने राहत की सांस ली.
दिनभर धूप का असर नहीं रहने से बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली. लेकिन यह राहत केवल क्षणिक साबित होने वाली है. एक-दो दिनों बाद फिर से गर्मी का कहर जारी हो जायेगा. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. इसके साथ ही खेतों में तैयार गेहूं की फसलों में लगातार हो रही अगलगी की घटना से राहत पहुंची है. किसान जल्दी-जल्दी गेहूं की तैयार फसलों को काटने में जुटे हैं.
हवा में नमी आने से गर्मी के कुप्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. ठंडी और तेज हवाओं की वजह से बाजारों में भीड़ खूब रही. हालांकि ओड़िशा और बंगाल में तेज तूफान और बारिश को लेकर लोगों ने चिंता व्यक्त की है. इस चक्रवात को लेकर देश के कई राज्यों में पूर्व से ही हाई अलर्ट किया जा चुका था. इस वजह से बर्बादी नहीं हो सकी.
विभिन्न प्रकार के होने वाले विकासात्मक काम की सही भौतिक स्थिति को दर्शायेगी कंपनी
ककोलत जलप्रपात क्षेत्र की 360 डिग्री एंगल से तस्वीरें लेकर सही चित्रण कर रही है सॉफ्टवेयर कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement