नल-जल योजना भी नहीं दे रही साथ
हिसुआ : नगर पंचायत में मुख्य मंत्री सात निश्चिय नल-जल योजना के आम लोगों को इस साल की गर्म में भी लाभ नहीं के बराबर मिला. नगर के 17 वार्डों में अब तक मात्र दो-तीन वार्डों में ही नल चालू हुआ है. वार्ड एक के केवल एक गांव भूलन बिगहा में योजना चालू हुई है. […]
हिसुआ : नगर पंचायत में मुख्य मंत्री सात निश्चिय नल-जल योजना के आम लोगों को इस साल की गर्म में भी लाभ नहीं के बराबर मिला. नगर के 17 वार्डों में अब तक मात्र दो-तीन वार्डों में ही नल चालू हुआ है. वार्ड एक के केवल एक गांव भूलन बिगहा में योजना चालू हुई है. इसके अलावा वार्ड तीन और वार्ड 16 व 17 में योजना चालू हुई है. शेष 15 वार्ड में योजनाएं फंस कर रह गयी है.
गर्मी चरम पर है लोग पानी के लिए परेशान हैं. नपं संवेदक और जनप्रतिनिधियों की कोताही से योजना के रहते लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. इस साल नपं में चापाकलों का मरम्मत भी नहीं हुआ है.
जलमीनार शोभा की वक्तु बन कर रह गयी है. नगर के राजीव कुमार लोचन, आलोक कुमार, नवीन कुमार, संदीप कुमार, गोल्डेन कुमार, मधुसूदन चौधरी, शिववचन चौधरी, अशोक कुमार सिंह, विंदेश्वरी मंडल, मनीष कुमार, महेंद्र प्रसाद, भोला साव, राजकुमार आदि ने बताया कि नगर में पानी की घोर कमी है. लेकिन, इस साल नगर पंचायत ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. सात निश्चय योजना से घर-घर नल आने की बातों से खुशी हुई थी. लेकिन, उस पर भी अभी तक ग्रहण लगा हुआ है.
नगर के 15 वार्डों में सात निश्चय के काम की हालत नगर पंचायत के वार्ड दो व चार में बोरिंग हुआ है लेकिन पंप व मोटर नहीं लगे हैं. पाइप नहीं बिछा है. वार्ड-05में काम अंतिम चरण में है. वार्ड दो व सात और 12 में पुराना जलमीनार से घर-घर पानी पहुंचाने की योजना है. लेकिन, लाखों की लागत से बना जलमीनार पांच सालों से शोभा की वस्तु बनी हुई है.
वार्ड आठ में बोरिंग और पंप लगाने के लिए जगह का चयन नहीं हुआ है. वार्ड नौ में पहाड़ निकल जाने की वजह से बोरिंग फेल हो गया. वार्ड 10 का टेंडर दो बार निकला लेकिन टेंडर में अब तक हिस्सा नहीं लिया. वार्ड 11 में संवेदक का आवेदन नहीं आया है. वार्ड 13 और 14 में काम आबंटित हुआ है. वार्ड 15 में टेंडर हुआ है काम प्रगति पर है.
नगर में पानी की कहां-कहां है परेशानी नगर पंचायत में वार्ड एक, खैराती बिगहा, वार्ड दो पांचू तालाब, वार्ड तीन पांचू मुसहरी, वार्ड चार के कई मुहल्ले, वार्ड छह के तेली टोला, बढही बिगहा, वार्ड सात तिलैया बिगहा, वार्ड आठ नवबाग, वार्ड नौ गांधी टोला, यादव नगर, खनखनापुर, गांधी टोला, डोमहटिया, वार्ड 10 वार्ड 15 आदि स्थानों पर पानी की कमी है. कई जगहों पर नगर पंचायत टैंकर से पानी भेज रहा है या लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है.
बोले अधिकारी
सभी वार्डों में योजना लागू करने को लेकर प्रयास हो रहा है. चुनाव को लेकर भी कुछ बाधाएं हुई. संवेदकों की कोताही सामने है जिन वार्डों में बोरिंग हो गया है, जल्द ही उसको चालू करने का प्रयास होगा. कोताही करनेवाले संवेदकों को चेतावनी देते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
डॉ मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
धरातल पर पूरी तरह नहीं उतरी योजना
संवेदकों की कोताही अधिक नगर पंचायत में सात निश्चय के जल-नल योजना में संवेदकों की कोताही अधिक सामने आ रही है. नप ने इस पर संज्ञान लेते हुए संवेदकों को नोटिस भी दी है, जिन वार्डों में काम हुआ है वहां पर भी लिकेज, पानी नहीं चढ़ने आदि की शिकायत है.
संवेदकों से शिकायत के बाद जल्द सुनवाई नहीं होती है. वार्ड-17 में पानी लिकेज के लिए अभी हाल ही में हो हल्ला हुआ था. जेई सुबोध कुमार ने संवेदकों को कई बार चेतावनी दी है. डीएम की बार-बार समीक्षा के बाद भी योजना में कोताही मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा बार बार जिलाधिकारी द्वारा की जाती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में काम की प्रगति का आकलन और प्रतिवेदन माह में दो बार लगभग हो जाती है. लेकिन, नगर हो या गांव सात निश्चय में जल-नल योजना धरातल पर पूरी तरह नहीं उतरा है. डीएम के कड़े निर्देश के वाबजूद अधिकारी और संवेदक अपनी कार्यशैली से काम कर रहे हैं. गांव हो या नगर इस साल लोगों को सात निश्चय की जल-नल योजना का समुचित लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.