नशे में ट्रक चलानेवाले ड्राइवर पर प्राथमिक दर्ज, भेजा जेल, ट्रक में लदे थे 400 सौ से अधिक गेहूं के बोरे

सिरदला : स्टेट हाइवे 70 पर स्थित परनाडाबर मोड़ के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के ड्राइवर रंजीत यादव के विरुद्ध सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके विरुद्ध शराब के नशे में वाहन चलाने, संबंधित वाहन का कागजात नहीं दिखाने सहित अन्य आरोपों के तहत एफआइआर किया गया है. साथ ही ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 12:35 AM

सिरदला : स्टेट हाइवे 70 पर स्थित परनाडाबर मोड़ के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के ड्राइवर रंजीत यादव के विरुद्ध सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके विरुद्ध शराब के नशे में वाहन चलाने, संबंधित वाहन का कागजात नहीं दिखाने सहित अन्य आरोपों के तहत एफआइआर किया गया है. साथ ही ट्रक में लदे 400 से अधिक बोरे गेंहू की जांच के लिए रजौली एसडीओ को लिखित सूचना दी है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 पर परनाडाबर मोड़ के समीप गया से रजौली जाने के क्रम में ट्रक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. चालक के द्वारा गति नियंत्रण खो देने के बाद ट्रक पलट गयी थी. इस दौरान उप चालक गंभीर रूप घायल हो गया.
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के चरघरवा गांव के निवासी चालक रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन व वाहन पर लदे गेहूं को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version