एसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
नवादा : पार नवादा स्थित अलमदीना कांप्लेक्स के दुकानदार ने एसपी को पत्र देकर अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि कांप्लेक्स में स्थित दुकान संख्या-5 का मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित है. बावजूद मार्केट के मालिक ने जेसीबी मशीन से उनकी दुकान को हटवा दिया. उन्होंने बताया कि इस […]
नवादा : पार नवादा स्थित अलमदीना कांप्लेक्स के दुकानदार ने एसपी को पत्र देकर अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि कांप्लेक्स में स्थित दुकान संख्या-5 का मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित है.
बावजूद मार्केट के मालिक ने जेसीबी मशीन से उनकी दुकान को हटवा दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराने थाना गया. लेकिन थानाध्यक्ष ने मामले को दर्ज करने से इनकार किया है.
शिकायतकर्ता नाहिद निगार ने बताया कि इस मामले में आयुब खां परिदी, माजिद खां उर्फ चुन्नू, साजिश खां उर्फ भोली व मस्तान आदि ने दुकान को क्षतिग्रस्त कराया है. इससे लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.