नवादा नगर : इंटरमीडिएट के 11 वीं में एडमिशन के लिए पहली नामांकन लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियेां की गतिविधि बढ़ गयी है. जिला के संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन ओएफएसएस सिस्टम से आवेदन लिये गये थे. कंप्यूटर से बांटे गये लिस्ट के अनुसार स्कूलों व कॉलेजों के कुल सीटों पर एडमिशन के लिए लिस्ट जारी कर दिया गया है.
पहली लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन को लेकर बढ़ी सक्रियता
नवादा नगर : इंटरमीडिएट के 11 वीं में एडमिशन के लिए पहली नामांकन लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियेां की गतिविधि बढ़ गयी है. जिला के संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन ओएफएसएस सिस्टम से आवेदन लिये गये थे. कंप्यूटर से बांटे गये लिस्ट के अनुसार स्कूलों व कॉलेजों के कुल सीटों पर एडमिशन के […]
अपने एडमिशन वाले संस्थान की जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राएं साइबर कैफे या अपने मोबाइल पर आये मैसेज से जानकारी लेते दिखे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पिछले साल से ही एडमिशन की प्रक्रिया को पुरी तरह से हाइटेक बनाकर पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है.
नंबरों के सामंजन की प्रक्रिया को नहीं समझ पा रहे विद्यार्थी
अपने पसंद के संस्थानों में एडमिशन के लिए लिस्ट में नाम नहीं आने से कई विद्यार्थी परेशान दिखे. छात्र सूरज कुमार, गौरव भारती व अंशिका आदि ने कहा कि केएलएस कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन किये थे. हम से कम नंबर वालें का नाम पहली सूची में है जबकि हमारा नाम दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए दिया गया है. बोर्ड के द्वारा किस प्रकार से एडमिशन के लिए स्कूल या कॉलेज का सलेक्शन किया गया है यह समझ में नहीं आ रहा है.
ईद की छुट्टी से एडमिशन प्रक्रिया नहीं हो पायी शुरू
चार जून को पहली सूची के प्रकाशन के बाद बुधवार से संस्थानों में ईद की छुट्टी हो गयी है. विभागीय छुट्टी के बाद शुक्रवार को संस्थान खुल रहे हैं. बोर्ड के द्वारा 10 जून तक का ही समय एडमिशन के लिए दिया गया है. छुट्टियों को देखते हुए कम समय में सभी विद्यार्थियों के एडमिशन लेने में संस्थान संचालकों को परेशानी हो सकती है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
एडमिशन के लिए जारी लिस्ट के अनुसार नामांकन शुरू किया जायेगा. स्कूल खुलते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूल के सभी 322 सीटों पर एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के नाम बोर्ड ने जारी कर दिया है.
सबसे अधिक सीबीएसइ बोर्ड वाले 95 प्रतिशत वालों का नाम भी साइंस के लिए है तो बिहार बोर्ड के 45 प्रतिशत अंक लाने वाले को भी साइंस में एडमिशन के लिए सूची में नाम दिया गया है. बोर्ड के जारी लिस्ट के अनुसार एडमिशन लिया जायेगा.
मनोज कुमार, प्रभारी प्राचार्य, इंटर स्कूल सिरदला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है