शिक्षक संघ के अध्यक्ष को नम आंखों से दी विदाई
नवादा नगर : शिक्षकों के लिए अनवरत संघर्ष करनेवाले जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ बिंदा बाबू के निधन पर अमर रहे के जयकारे के साथ संघ कार्यालय से उनके शव को विदाई दी गयी. बुधवार की शाम सड़क हादसे में घायल बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह का इलाज के दौरान निधन हो […]
नवादा नगर : शिक्षकों के लिए अनवरत संघर्ष करनेवाले जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ बिंदा बाबू के निधन पर अमर रहे के जयकारे के साथ संघ कार्यालय से उनके शव को विदाई दी गयी. बुधवार की शाम सड़क हादसे में घायल बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया था. सुबह शव के पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय लाया गया. वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान की अध्यक्षता में शिक्षक संघ भवन रामनगर में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
आयोजित शोकसभा में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर मार्ल्यापण करके श्रद्धांजलि अर्पित किये. शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए नम आंखों से विदा किये. उनके करीबी सहयोगी रहे जिला संघ के प्रधान सचिव बीके सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान आदि ने नम आंखों से उनके साथ किये गये कामों को याद करते हुए परिवार के सदस्यों को धैर्य रखने को कहा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के लिए यह बेहद कठीन समय रहा. लोग पिछली शाम तक साथ में रहकर चाय पीने की बात कहते हुए उनके निधन पर हतप्रभ दिख रहे थे.
शोकसभा में प्रदेश कार्यालय सचिव मनोज कुमार, राज्य कार्यकारी सदस्य अशोक कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान, रालोसपा नेता अनिल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, शिव कुमार, संजय भारती, मिथलेश सिंह, छोटे नारायण सिंह, दिनेश नाथ पासवान, मदन सिंह, संजय पासवान, सुरेश सिंह, रवि रंजन, शंभु प्रसाद सिंह, ललितेश्वर शर्मा, योगेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.अंतिम संस्कार के लिए जिला संघ के सदस्य भी विष्णुपद धाम गया के लिए रवाना हुए.
जिलाध्यक्ष की मौत पर जताया शोक, हिसुआ. नवादा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह उर्फ विंदेश्वरी बाबू के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है. लोग उनकी मौत और दुर्घटना को बड़ा दुर्भाग्य बता रहे हैं. हिसुआ के सोनसा गांव निवासी विंदेश्वरी बाबू की मौत बुधवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद इलाज के क्रम में नवादा सदर अस्पताल में हुई.
वे हिसुआ-राजगीर पथ के कहरिया गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में उस समय जख्मी हुए जब वे उस पर सवार होकर हिसुआ से सोनसा लौट रहे थे. उनकी मौत पर किसान नेता रामयतन सिंह, विजय प्रसाद सिंह, कामरेड विंदेश्वरी मंडल, कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार जीतू, मृत्युंजय कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार सिंह, नरेश कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार उर्फ चुन्नु जी आदि ने गहरी शोक संवेदना जतायी है. इधर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ हिसुआ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत संघ के अधिकारी और शिक्षकों ने शोक संवेदना प्रकट की है.
व्यवसायी के निधन पर बंद रहीं प्रखंड की दवा दुकानें अकबरपुर. जिला दवा संघ के पिता व दवा व्यवसायी भोला प्रसाद के निधन पर प्रखंड के सभी दवा दुकानें गुरुवार को बंद रही. जिला दवा संघ के संरक्षक अजीत कुमार के पिता श्री भोला प्रसाद का आकस्मिक मृत्यु से सभी दवा कारोबारियों में शोक का लहर व्याप्त हो गया. स्वर्गीय भोला अकबरपुर में भोला मेडिकल हॉल के संचालक थे. उनकी मृत्यु की खबर पर जिला दवा संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय सहित संघ के कई लोग उनके पैतृक निवास पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे.
इसके बाद नवादा जिले के सभी संघ के पदाधिकारी उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगी. संघ के अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि प्रसाद की कमी हम सबको होते रहेगा, जिसकी भरपाई संघ में नहीं हो सकेगा.
अकबरपुर प्रखंड के सभी केमिस्टों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी दुकानें बंद रखा. शोक संवेदना में संघ के सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, संयुक्त सचिव योगेंद्र कुमार व अकबरपुर प्रखंड दवा बिक्रेता संघ के सदस्य अजीत कुमार, सबीर खान, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व बिक्रम कुमार सहित दर्जनों दवा व्यवसायी शामिल थे.
रोह. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह की मौत सड़क हादसे में हो गयी. उनके निधन पर प्रखंड के शिक्षकों ने शोक शोक. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार, सचिव कृष्ण नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष गंगेश, गौतम, सुरेश यादव, शिवपूजन आजाद, तनिक यादव, नवनीत कुमार, अब्दुल बदूद, नीलम कुमारी, माधुरी कुमारी, समेत दर्जनों शिक्षकों ने अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रखंड अध्यक्ष के निधन से जिले ने एक योग्य शिक्षक नेता खोया है. हम बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रोह के सभी पदाधिकारी व शिक्षकों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
प्रतिभा के धनी बिंदेश्वरी सदा रहेंगे याद, नवादा नगर. बहुमुखी प्रतिभा के धनी बिंदेश्वरी बाबू ने अपनी क्षमता के बल पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है. दुर्घटना में बिंदेश्वरी बाबू की असमय मृत्यु संघ व समाज के लिए एक भारी क्षति है.
उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही गयी. प्रारंभ से जुझारू प्रवृत्ति के रहे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1978 में उनके गृह क्षेत्र सोनसा पंचायत में सरपंच के रूप में हुआ. हिसुआ से राजनीति के शुरुआत करते हुए तत्कालीन कांग्रेस से सांसद कुंवर राम से बिंदेश्वरी बाबू की काफी करीबी रही.
1986 में बने थे सहायक शिक्षक :
बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह 1986 में सहायक शिक्षक के रूप में सिरदला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कसियाडीह में योगदान किया. शिक्षक बनने के बाद वे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़ कर शिक्षक नेता के रूप में अपनी सक्रियता बढ़ाये. 2010 में नरहट प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर के सेवानिवृत्ति पाने के बाद शिक्षक नेता के रूप में बड़े दायित्व लेना शुरू किये.
2013 में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बनाये गये. जिलाध्यक्ष के साथ 2016 में प्रदेश कोषाध्यक्ष व 2018 में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सचिव के रूप में मिली जिम्मेदारियों को निभा रहे थे. सड़क दुर्घटना में इनकी मौत से लोगों को शोकाकुल दिया. प्रधान सचिव बीके सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान, राज्य कार्यकारी सदस्य अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कार्यालय सचिव मनोज कुमार आदि शोक में डूबे दिखे.
शोकसभा का आयोजन आज वारिसलीगंज. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह के असमय मौत से दुखी प्रखंड के शिक्षक शुक्रवार को यानी आज शोकसभा का आयोजन करेगा. इस आशय की जानकारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम संघ कार्यालय में आयोजित की जायेगी, जिससे प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक शिरकत करेंगे.
एक और घायल की हुई मौत,हिसुआ. बुधवार को हिसुआ-राजगीर पथ के कहरिया गांव के समीप हुए टेंपो और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी. बाइक सवार की भी मौत हो गयी. बाइक सवार नालंदा, सोहसराय थाना क्षेत्र के बंधु बाजार निवासी मोहम्मद आसिन का बेटा मोहम्मद इम्तेयाज था. पहले उसका पता नहीं चल रहा था.
बाद में पुलिस के छानबीन के बाद परिजनों का पता चला. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. गौरतलब हो कि बुधवार को देर शाम को हिसुआ-राजगीर पथ पर टेंपो और बाईक की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. तीन को गंभीर चोटें आयी थी जिन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया था.