शहर में चल रहे अवैध क्लिनिकों पर छापेमारी
नवादा : शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक निजी क्लीनिकों पर छापेमारी का आदेश मिला है. प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर यह छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल के डॉ उमेश चंद्रा ने बताया कि पत्र के आलोक में एक टीम गठित कर वैसे क्लीनिक जो अनियमितता बरत रहे हैं. […]
नवादा : शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक निजी क्लीनिकों पर छापेमारी का आदेश मिला है. प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर यह छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल के डॉ उमेश चंद्रा ने बताया कि पत्र के आलोक में एक टीम गठित कर वैसे क्लीनिक जो अनियमितता बरत रहे हैं. क्लीनिक संचालन में मानदंड को फॉलो नहीं कर रहे हैं.
उस क्लीनिक को सील किया जा रहा है. छापेमारी दल में डॉ उमेश चंद्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ संजीव कुमार, डीआई सदर एसडीओ और बीडीओ के देखरेख में छापेमारी कर क्लीनिक को सील किया जा रहा है. प्रसाद बिगहा स्थित मैक्स हॉस्पिटल को सील कर उसमें भर्ती मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.स्टेडियम रोड स्थित मां दुर्गा क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है. इसमें लगभग छह मरीज भर्ती मिले. किसी का पथरी का ऑपरेशन तो किसी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया हुआ मिला.
इसे एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया है.इस दौरान कई डाॅक्टर अस्पताल छोड़ भागे.शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होमों में कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है. वैसे अस्पताल निजी क्लिनिक जिसमें प्रावधान के हिसाब से सामग्री नहीं है. वैसे अस्पताल जिसमें प्रतिदिन एक ही डॉक्टर बैठते हैं. वैसे अस्पताल जिसमें कई बार हंगामा और मरीज की मौत हो चुकी है. वैसे अस्पताल जिसमें डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं बैठते हैं. वैसे अस्पताल जिसके पास अपनी किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है.ऐसे तमाम अस्पतालों को टारगेट किया गया है.
भर्ती मरीजों को भेजा गया सदर अस्पताल
स्टेडियम रोड स्थित मां दुर्गा क्लिनिक में भर्ती मरीज ललिता देवी गोविंदपुर, सुषमा देवी हिसुआ, सीमा देवी गोविंदपुर, इंदु देवी अकबरपुर, टुन्नी देवी गिरियक, प्रतिमा देवी अकबरपुर को को सदर अस्पताल भेजा गया है. मैक्स हॉस्पिटल से मात्र एक मरीज को अस्पताल भेजा गया है. सिविल सर्जन डॉ श्री नाथ प्रसाद ने कहा कि सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.