कैंप लगा कर ई-रिक्शा चालकों के लिए बनाये जायेंगे लाइसेंस

नवादा नगर : कथित घूसखोरी व रंगदारी के खिलाफ है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हुई. दोपहर बाद विधायक कौशल यादव व सदर एसडीओ अनु कुमार से हुई वार्ता के बाद ई-रिक्शा चालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय चालकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 8:07 AM

नवादा नगर : कथित घूसखोरी व रंगदारी के खिलाफ है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हुई. दोपहर बाद विधायक कौशल यादव व सदर एसडीओ अनु कुमार से हुई वार्ता के बाद ई-रिक्शा चालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.

संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय चालकों के साथ अपनी समस्या को लेकर विधायक कौशल यादव के पास पहुंचे. डीटीओ कार्यालय में व्याप्त कथित रूप से घूसखोरी व कई स्थानों पर रंगदारी वसूली किये जाने की शिकायत ई-रिक्शा चालकों ने किया. विधायक ने ई रिक्शा चालकों की परेशानी को जानकर इसके हल का पूरा आश्वासन दिया.
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि अगर डीटीओ कार्यालय में अवैध वसूली हो रही है, तो इसकी जांच करें और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. साथ ही विधायक ने अधिकारियों को कैंप लगाकर ई-रिक्शा चालकों को ड्राइविंग कार्ड व अन्य जरूरी कागजात बनाने की बात कही. उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से आम जनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया.
एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
विधायक से मिलने के बाद ई-रिक्शा चालक सदर एसडीओ अनु कुमार के कार्यालय पहुंचकर उन्हे मांगों का ज्ञापन सौंपा. सदर एसडीओ ने ई- रिक्शा चालकों को हर संभव मदद करने की बात कही. परिवहन कार्यालय में बात करते हुए उन्होंने व्याप्त गड़बड़ी की जांच कर उसे हर हाल में दूर करने की बात कही.
सदर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि कैंप लगाकर लाइसेंस बनाये जायेंगे. साथ ही टैक्सी स्टैंड को ई-रिक्शा स्टैंड बनाते हुए अगले चार-पांच दिनों में योजना बनाकर ई-रिक्शा का रूट तय किया जायेगा. एसडीओ ने थाने में पकड़े गये ई-रिक्शा को भी छोड़ने का आश्वासन दिया गया.
दोपहर बाद से समाप्त हुई हड़ताल : विधायक कौशल यादव व प्रशासन के आग्रह के बाद ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल समाप्त हुई. सार्वजनिक वाहनों के बंद होने से आम लोगों को खूब परेशानी हो रही थी. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों आदि के पास से लोगों को सामान ढ़ोने को मजबूर होना पड़ रहा था. शहर में सार्वजनिक यातायात का एकमात्र मुख्य साधन ई-रिक्शा है. ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल से लोग अस्त-व्यस्त हो गये थे.
आंदोलन में रहे सक्रिय : ई-रिक्शा संघ अध्यक्ष मिथिलेश पांडेय, उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान खान, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव गौरी प्रसाद, भगत सिंह चौक प्रभारी शैलेंद्र यादव, इंदिरा चौक प्रभारी संजय सिंह, वीरेंद्र, प्रजातंत्र चौक प्रभारी सूरज कुमार, पुलपर प्रभारी अशलान खान, सदभावना चौक इनाम खां, मोती बिगहा प्रभारी राजकुमार यादव, मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार यादव आदि आंदोलन में सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version