चोरों का उत्पात, उड़ाये एक लाख नकद और तीन लाख के जेवरात

वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र स्थित शहर के माफी गली मुहल्ला के रहनेवाले सुरेंद्र राउत की पत्नी किरण देवी ने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया कि चार दिन पहले नौ जून को संबंधी के यहां शादी कार्यक्रम में शिरकत करने सपरिवार गया था.11 जून को वहां से लौटा तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 8:08 AM

वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र स्थित शहर के माफी गली मुहल्ला के रहनेवाले सुरेंद्र राउत की पत्नी किरण देवी ने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया कि चार दिन पहले नौ जून को संबंधी के यहां शादी कार्यक्रम में शिरकत करने सपरिवार गया था.11 जून को वहां से लौटा तो घर का ताला टूटा था. घर में रखा आलमारी व बक्सा का भी ताला टूटा पाया.

इस दौरान छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने उनके घर से एक लाख रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये का सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली है. पीड़ित परिवार ने वारिसलीगंज थाने की पुलिस से उक्त मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
वारिसलीगंज थाना इलाके में बंद घरों को चोर बना रहे हैं निशाना : वारिसलीगंज थाना इलाके में इन दिनों चोरी की कई घटनाओं हुई हैं. चोरों ने वैसे घरों को ही निशाना बनाया है, जहां गृहस्वामी अपने घर में ताला लगा कर पूरे परिवार के साथ कहीं दूसरे जगह चले गये.
जानकारी के अनुसार, विगत दो जून की रात वारिसलीगंज थाने के दरियापुर रोड स्थित शिवाजी मुहल्ले के रहनेवाले सुधाकर प्रसाद सिन्हा के घर से चोरों ने टीवी, अटैची, गहने व कागजात की चोरी कर ली थी. घटना के वक्त श्री सिन्हा के घर में कोई मौजूद नहीं था. वह अपने परिवार के साथ बिहारशरीफ में रहते थे.
इनके बंद घर में चोरों ने चोरी की. पड़ोसी के द्वारा सूचना मिलने पर श्री सिन्हा वारिसलीगंज आये और थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, तीन जून की रात चोरों ने वारिसलीगंज शहर के बाइपास इलाके में रहनेवाले मनोज कुमार के घर से दो लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप, चार एटीएम कार्ड सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. इस मामले में वारिसलीगंज थाने में गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version