जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगा भरपूर प्रयास : सांसद
हिसुआ : गुरुवार को नवादा सांसद चंदन सिंह का हिसुआ क्षेत्र के गांवों और नगर में जोरदार अभिनंदन और स्वागत हुआ.चुनाव जीतने के बाद वे पहली बार हिसुआ पहुंचे थे. हिसुआ के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांव वे पहुंचे, जहां लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. लोगों की आशाओं से वे रूबरू हुए […]
हिसुआ : गुरुवार को नवादा सांसद चंदन सिंह का हिसुआ क्षेत्र के गांवों और नगर में जोरदार अभिनंदन और स्वागत हुआ.चुनाव जीतने के बाद वे पहली बार हिसुआ पहुंचे थे. हिसुआ के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांव वे पहुंचे, जहां लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. लोगों की आशाओं से वे रूबरू हुए और लोगों की समस्याओं के समाधान और जनहित के कामों को पूरा करने का भरोसा दिया.
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमें जीत दिलायी है. उस आशा और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. आम हित और विकास के कामों को प्राथमिकता देते हुए हल करूंगा.पूर्व से चली आ रही जरूरी कामों को पूरा करने का प्रयास और मांगों का पूरा ख्याल रखूंगा. इन्होंने लोगों को जीत का सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया.
वे हिसुआ के पचाढ़ा, शिवनारायण बिगहा, धुरिहार, रानीपुर, सकरा, एकनार,छ तिहर, मलूका बिगहा, धमौल, बलियारी, उड़सा, बगोदर, महबतपुर, घुरिहा, भेलवा, दोना, बजरा आदि गांव पहुंच कर लोगों को धन्यवाद दिया. लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. हिसुआ नगर पंचायत में वे कंचनबाग पहुंचे जहां रवि निवास के आवास पर स्वागत और अभिनंदन किया गया. सामूहिक भोज के बाद नगर का भ्रमण हुआ. नगर पंचायत के महादेव मोड़, दरबार चौक, काली स्थान, महावीर स्थान, पांचू नाला पर, बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई बैंक के समीप उनका स्वागत हुआ.
इसके अलावा वे खुली कार में भ्रमण करते हुए जगह-जगह लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया. मौके पर प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, डॉ रवि निवास, अमित कुमार, सुबोध सिंह, परमेंद्र कुमार आदि शामिल थे. सांसद हिसुआ के मेवालाल महिला फुटबॉल टीम के बच्चियों से भी मिले और उनका हौसला अफजाई किया.