योग शिविर में शामिल हुए सीआरपीएफ के जवान
नवादा : कौआकोल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को जेपी स्टेडियम सेखोदेवरा में योग शिविर का आयोजन किया गया. नवादा जिला पतंजलि योग प्रचारक व प्रशिक्षक देवेंद्र शास्त्री की देखरेख व योगीत्यागी नाथ की अगुआई में आयोजित योग शिविर में सेखोदेवरा सीआरपीएफ बेस कैंप के 215 […]
नवादा : कौआकोल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को जेपी स्टेडियम सेखोदेवरा में योग शिविर का आयोजन किया गया. नवादा जिला पतंजलि योग प्रचारक व प्रशिक्षक देवेंद्र शास्त्री की देखरेख व योगीत्यागी नाथ की अगुआई में आयोजित योग शिविर में सेखोदेवरा सीआरपीएफ बेस कैंप के 215 वीं बटालियन के जवानों, ग्राम निर्माण मंडल के कर्मचारियों के अलावा सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया.
योग करने के बाद लोग काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे. प्रशिक्षक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगों को योग के असाध्य से असाध्य रोगों को भगाने के लिए बताया गया. उन्होंने कहा कि योग कई असाध्य रोगों को भगाने का सुगम उपाय है. लेकिन, जरूरत है कि सावधानीपूर्वक नियमित ढंग से योग को अपनाये.