रजौली : धमनी पंचायत के बुढ़िया साख में अवैध रूप से चलाये जा रहे अबरक खदानों पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की. वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई में टीम ने विभिन्न खदानों से 35 बोरे अभ्रक बरामद किया. इसे ट्रैक्टर पर लोडकर वन विभाग की टीम के द्वारा वन विभाग कैंपस में लाया गया. अवैध अभ्रक खनन के मामले में वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल माइंस संचालकों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
Advertisement
लगातार दूसरे दिन अवैध अबरक खदानों में वन विभाग ने की छापेमारी
रजौली : धमनी पंचायत के बुढ़िया साख में अवैध रूप से चलाये जा रहे अबरक खदानों पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की. वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई में टीम ने विभिन्न खदानों से 35 बोरे अभ्रक बरामद किया. इसे ट्रैक्टर पर लोडकर […]
उन्होंने कहा कि माइंस संचालक की पहचान करायी जा रही है. जल्द ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. गौरतलब है कि इस कार्रवाई के पूर्व भी गुरुवार की शाम उक्त स्थल से हीं कार्रवाई के दौरान दो बोरी मायका व दो ड्रिल मशीन के साथ एक माप तोल मशीन को जब्त किया गया था.
वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार दूसरे दिन की गयी छापेमारी से अवैध माइका माइंस कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है. बताते चलें लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया वनों की कटाई कर वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अभ्रक का खनन करने में लगे हैं. वन विभाग की टीम में रहे वनपाल पश्चिमी रामेश्वर यादव, वनरक्षी अरविंद कुमार, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, पशुरक्षक (सीजी) लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement