जमीन विवाद में मारपीट, महिला घायल

जौली : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसमें एक महिला व उसके पति बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को उसके परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:55 AM

जौली : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसमें एक महिला व उसके पति बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को उसके परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र सिन्हा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इलाज के बाद घायल महिला ने थाने को आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बड़े जेठ मनोज चौधरी ने सोमवार की रात अचानक गाली-गलौज की और कहा कि तुम लोगों को जायदाद में हिस्सा नहीं देंगे. जब उनसे पूछा गया कि हिस्सा क्यों नहीं देंगे तो वह और आगबबूला हो गये. रात लगभग नो बजे उसके कमरे में घुसकर जेठ, जेठानी व उसके पुत्रों मनीष चौधरी, विपिन चौधरी मारपीट करने लगे.महिला ने कहा कि वे लोग जान मारने की नीयत से सर पर ईंट से वार कर दिया.
इससे उसका सर फट गया और खून बहने लगा. इसी बीच उनके पति ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गोतिया पक्ष के लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.