रेल पटरी पर मिला युवक का शव परिजनों ने की सड़क जाम

नवादा : गया-किऊल रेलखंड पर हिसुआ के उमरांव बिगहा गांव के समीप रेल पटरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर राजगीर-बोधगया एनएच 82 को घंटों जाम कर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी किया. बताया जाता है कि मृतक 35 वर्षीय दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:56 AM

नवादा : गया-किऊल रेलखंड पर हिसुआ के उमरांव बिगहा गांव के समीप रेल पटरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर राजगीर-बोधगया एनएच 82 को घंटों जाम कर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी किया. बताया जाता है कि मृतक 35 वर्षीय दिनेश मांझी मेसकौर प्रखंड के उदयपुर मुसहरी का रहने वाला था. मृतक दिनेश मांझी सोमवार की शाम 5 बजे से ही अपने घर से गायब था.

मृतक के परिजन 2 बजे रात तक काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नहीं चला. सुबह में रेल पटरी पर युवक के शव होने की सूचना मिली. जानकारी के अनुसार, 26 जून को मृतक के गोतिया घर में शादी होनी है. सभी परिवार शादी में व्यस्त था. परिजनों ने युवक की हत्या होने की आशंका जताया है.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने सरकारी मुआवजे और घटना की जांच की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते हीं मेसकौर तथा हिसुआ थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने के प्रयास में जुट गये. इस दौरान एनएच 82 पर जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मेसकौर बीडीओ एजाज आलम ने पारिवारिक लाभ की 20 हजार रुपये का चेक मृतक की विधवा को दिया. इस मौके पर हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार, बारत पंचायत मुखिया कन्हैया कुमार बादल, मेसकौर बीडीओ एजाज आलम तथा मेसकौर थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version