धमौल के स्वर्ण व्यवसायी का अपहृत बेटा रांची में बरामद
पकरीबरावां : धमौल बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद का अपहृत बेटा अमन रांची में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मंगलवार को भाग निकला. अमन को रांची पुलिस ने अपनी देखरेख में बाल गृह में रखा है. अमन के बरामद होने की सूचना पर नवादा पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. […]
पकरीबरावां : धमौल बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद का अपहृत बेटा अमन रांची में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मंगलवार को भाग निकला. अमन को रांची पुलिस ने अपनी देखरेख में बाल गृह में रखा है. अमन के बरामद होने की सूचना पर नवादा पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. परिजनों के मुताबिक, अमन रविवार को अपने घर से नाश्ता करने के बाद खेलने के लिए निकला था. उसके बाद वह घर वापस नहीं आया.
अमन ने रांची में पहुंचने की बात को लेकर परिजनों को बताया कि उसे कुछ लोगों ने किसी ने बोलेरो पर बैठाकर रांची ले गये, जहां वह मौका देखते ही फरार हो गया. फिलहाल छात्र अमन को रांची पुलिस की देखरेख में बाल गृह में रखा गया है. जहां से पुलिस के सहयोग से छात्र के पिता सकुशल लाने के लिए रांची पहुंच चुके हैं.
समाचार प्रेषण तक परिजन या पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. छात्र के मुख्यालय पहुंचने के बाद ही सही जानकारी उपलब्ध हो पायेगी. फिलहाल छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गयी है. छात्र के अचानक गायब हो जाने के कारण परिजनों में दुख के बादल छा गये थे.लेकिन अचानक सकुशल बरामदगी की बात जब सामने आयी तो परिवार में खुशियों का माहौल व्याप्त है.