Loading election data...

शराब के नशे में 13 शराबी गिरफ्तार

नवादा न्यूज : रजौली समेकित जांच चौकी वाहनों की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:07 PM

नवादा न्यूज : रजौली समेकित जांच चौकी वाहनों की जांच

रजौली.

थाना क्षेत्र की समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाले विभिन्न वाहनों से 13 शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन 24 घंटे उत्पाद विभाग की टीम की ओर से वाहनों की सघन जांच की जाती है. इसका नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी कर रहे हैं. गुरुवार की रात्रि से लेकर शुक्रवार की सुबह भी जांच चौकी पर तैनात उत्पाद पुलिस टीम की ओर से झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दरम्यान में झारखंड से शराब पीकर आ रहे वाहनों से 13 शराबियों को हिरासत में लिया गया. उनकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच होने के बाद शराब पीये होने की पुष्टि हुई. फलस्वरूप, सभी लोगों को कब्जे में लेकर उत्पाद विभाग के नियमानुसार शुक्रवार को नवादा मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस बलों के सहयोग से पेश किया गया. वहां शराबियों से जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के मौके पर उत्पाद एसआइ बबलू कुमार, एएसआइ धीरज लाल पंचम एवं एएसआइ अमित कुमार के अलावे दर्जनों उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version