सीएसपी संचालक के पुत्र से 46 हजार की ठगी

रजौली : थाना क्षेत्र के बाढ़ीकला गांव स्थित दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण के सीएसपी संचालक सुनील कुमार रंजन के पुत्र आदर्श कुमार से बुधवार को 46 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके पुत्र द्वारा दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की हरदिया शाखा से सीएसपी संचालन के लिए 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:13 AM

रजौली : थाना क्षेत्र के बाढ़ीकला गांव स्थित दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण के सीएसपी संचालक सुनील कुमार रंजन के पुत्र आदर्श कुमार से बुधवार को 46 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके पुत्र द्वारा दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की हरदिया शाखा से सीएसपी संचालन के लिए 90 हजार रुपये की निकासी की गयी थी.

उन्होंने बताया कि पैसे की निकासी के बाद पुत्र के पीछे रहे बैंक कस्टमर के रूप में रहे ठग द्वारा बार-बार खुदरा मांगना गया. जब पुत्र ने नहीं दिया, तो सीढ़ियों पर रास्ता रोक कर ठग पुत्र के साथ जबरदस्ती करने लगा. इससे तंग होकर आदर्श रुपये गिन कर देने लगा.
इसी बीच ठग ने वहां उपस्थित दर्जनों लोगों की आंखो के सामने 46 हजार रुपये की ठगी पुत्र से कर ली और वहां से फरार हो गया. सीएसपी संचालक ने कहा कि ठग द्वारा जबरदस्ती खुदरा मांगने का विरोध वहां रहे दर्जनों लोगों में किसी एक ने नहीं किया. अगर विरोध किया होता, तो शायद पैसे बच जाते. सीएसपी संचालक ने घटना की लिखित जानकारी रजौली थाने को दी.
दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मिथुन कुमार साव ने कहा कि घटना हमारे बैंक के बाहर हुई है. इसके बारे में सीएसपी संचालक ने रजौली थाने को लिखित आवेदन भी दिया है.
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष से कहा गया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर इसकी तह तक जाएं एवं आरोपित को जल्द से जल्द पकड़े. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version