डीएम ने भू-अर्जन कार्यालय का किया निरीक्षण
नवादा नगर : जमीन के बदले मिलने वाली भुगतान राशि की जानकारी लेने तथा भू-अर्जन कार्यालय के निरीक्षण के लिए डीएम कौशल कुमार पहुंचे. एनएच 82 के निर्माण के दौरान होने वाले जमीन अधिग्रहण से संबंधित भुगतान संबंधित लोगों को किये जाने की जानकारी डीएम ने लिया. भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी संबंधित जानकारी […]
नवादा नगर : जमीन के बदले मिलने वाली भुगतान राशि की जानकारी लेने तथा भू-अर्जन कार्यालय के निरीक्षण के लिए डीएम कौशल कुमार पहुंचे. एनएच 82 के निर्माण के दौरान होने वाले जमीन अधिग्रहण से संबंधित भुगतान संबंधित लोगों को किये जाने की जानकारी डीएम ने लिया. भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी संबंधित जानकारी दिया.
कार्यालय में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी डीएम ने ली. उन्होंने कहा कि इंटरनेट की बेहतर व निर्बाध सुविधा के लिए हर संभव जरूरी उपाय करें. जमीन अधिग्रहण होनेवाले जमीन मालिकों को उसका मुआवजा सही समय से मिले, इसके उपाय करने से संबंधित निर्देश दिया.