14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नयी सुविधाओं के साथ समाज के लिए काम करेगी महिला हेल्पलाइन

नवादा : सोमवार को समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया. वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्प लाइन घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को एक ही छत के नीचे, चिकित्सीय सुविधा, विधि सुविधा, प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा, परामर्श की सुविधा व अल्पावधि […]

नवादा : सोमवार को समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया. वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्प लाइन घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को एक ही छत के नीचे, चिकित्सीय सुविधा, विधि सुविधा, प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा, परामर्श की सुविधा व अल्पावधि आश्रय की सुविधा देने की व्यवस्था की जायेगी.
वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन में पांच बेड की भी व्यवस्था की जायेगी. वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन के लिए भवन निर्माण को भूमि का चयन नवादा सदर प्रखंड में कर लिया गया है. इस सेंटर में 24 घंटे काम करेगी. यहां एसआई श्रेणी की महिला पदाधिकारी, महिला पारा मेडिकल स्टाप, आवश्यकतानुसार महिला चिकित्सक की भी सुविधा प्रदान करने को संबद्ध किया जायेगा.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, उपविकास आयुक्त सावन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, डीएसपी सदर, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आइसीडीएस रश्मि रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम ब्रजेश चंद्र सुधाकर, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन राजकुमारी, ऑपरेटर अजय कुमार,मीडियाकर्मी तथा हेल्पलाइन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें