भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान का किया उद्घाटन

नवादा : जिले में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने किया. सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद पटेल मौजूद थे. इस दौरान पटेल ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूरे किये जाने आह्वान किया. भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में सदस्यता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 6:07 AM

नवादा : जिले में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने किया. सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद पटेल मौजूद थे. इस दौरान पटेल ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूरे किये जाने आह्वान किया.

भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दिया है. भाजपा देश भर में पार्टी सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के प्रयास में लगी है. जिले की भाजपा के नए सदस्य बनाने का टारगेट 25 हजार रखा गया है.भाजपा युवा मोर्चा का लक्ष्य है कि हर घर मे एक सदस्य बनाया जाये और प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत से यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.
जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है. इसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि सात सदस्यों से शुरू हुई पार्टी आज करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बन चुकी है. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का त्याग भुलाया नहीं जा सकता है.
सदस्यता अभियान के सभी प्रमुख एकजुट होकर लक्ष्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक लाख नए सदस्य बनाने का है. लेकिन हम सब लोग मेहनत से लक्ष्य से ज्यादा सदस्य बनायेंगे. भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सह जिला सदस्यता प्रमुख मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर योगदान करने का आह्वान किया.
सबको एकजुट होकर लक्ष्य से अधिक सदस्य पार्टी से जोड़ने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से लोग प्रभावित हैं और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है.कार्यक्रम में भाजयुमो नवादा नगर अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार चुन्नू,जिला प्रवक्ता मंदीप कुमार, जिलामंत्री शशि कुमार, कमल क्लब जिलासंयोजक पंकज कुमार, बादशाह प्रिंस, सुमन पटेल ,मुकेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version